इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में हिंदी वाद–विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपने विचार प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता का विषय था।
तकनीकी प्रगति मानव जाति के लिए वरदान है
परंपरागत शिक्षा ऑनलाइन शिक्षा की तुलना में बेहतर है
रोजगार प्रदान करना सरकार का ही कर्तव्य है
भारत 2047 तक विश्व शक्ति बन जाएगा
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कुलपति महोदय डॉ. संजय कुमार बहल द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वाद–विवाद कला विद्यार्थियों की अभिव्यक्ति क्षमता, विश्लेषण कौशल और आत्मविश्वास को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में निम्न विशेषज्ञ उपस्थित रहे: डॉ. ए. एच. खान, डॉ. मनदीप,सुश्री सचिनदीप कौर निर्णायकों ने प्रतिभागियों के विचार, भाषा की शुद्धता, प्रस्तुति शैली, तर्क क्षमता और तथ्यों की सटीकता के आधार पर मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता के परिणाम मत के पक्ष में विजेता: प्रथम स्थान – अभिषेक (बी. फार्मेसी, तृतीय सेमेस्टर) द्वितीय स्थान – अंकिता (बीसीए, प्रथम सेमेस्टर) तृतीय स्थान – महिमा (बी. फार्मेसी, तृतीय सेमेस्टर) और मत के विरोध में विजेता: प्रथम स्थान – आंचल (बीसीए, तृतीय सेमेस्टर) द्वितीय स्थान – संजना (बीसीए, तृतीय सेमेस्टर) तृतीय स्थान – सिमरन (एम.एससी. केमिस्ट्री, प्रथम सेमेस्टर) विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा और छात्रों ने इसे ज्ञानवर्धक व प्रेरणादायी अनुभव बताया। अंत में कुलपति महोदय ने निर्णायकों, प्रतिभागियों तथा आयोजन समिति के सभी सदस्यों की सराहना की। प्रतियोगिता की सफलता निर्णायकों के समर्पित पैनल के बिना संभव नहीं थी, जो हिंदी भाषा और साहित्य के क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं। उनकी विशेषज्ञता और विवेक ने आयोजन की निष्पक्षता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विश्वविद्यालय प्रतिभागियों का आभारी है और इस आयोजन को शानदार सफलता बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों का आभारी है।
इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी भाषाई और सांस्कृतिक विविधता के पोषण के लिए प्रतिबद्ध है और हिंदी भाषण प्रतियोगिता इस आयोजन में हमारे समर्पण के प्रमाण के रूप में कार्य करती है। प्रतियोगिता में वीसी प्रो. (डॉ.) संजय कुमार बहल, रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) जगदेव सिंह राणा, संकाय सदस्य और सभी छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन समन्वयक सुश्री हरविंदर कौर,श्री जतिन कांडपाल सुश्री वैषाली, द्वारा किया गया

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।