जालंधर 24 अगस्त( )बीते कल शुक्रवार को हिंदू नेताओ द्वारा भिखारी बन हिंदू वेशभूषा मे घूम रहे मुस्लिम व्यक्ति मोहमद साजन(जो अपना नाम सागर कुमार बता रहा था)के पकड़े जाने के बाद भी थाना डिवीज़न नंबर 3 द्वारा बिना कानूनी कारवाई कर छोड़ने का मामला देश के ग्रह मंत्री एवम राज्यपाल तक जालंधर के तहसीलदार सिद्घु के माध्यम से बताया गया है।क्योंकि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा के नेत्रत्व मे जिला सचिवालय पहुंच कर ग्रह मंत्री एवम राज्यपाल के नाम माँगपत्र सौंपा है।इस बारे जानकारी देते हुए किशनलाल शर्मा ने बताया की अपनी नकली पहचान दिखाकर घूमने वाले व्यक्ति कोई बढ़े मकसद के साथ घूमते है।जिनके संबंध भारत विरोधी संगठनों एवं देशों के साथ भी हो सकते है।जिनकी जानकारी पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जुटानी चाहिए की इस तरह के कितने लोग कितनी संख्या मे किसके संरक्षण सहयोग से घूम रहे और कहा रहकर रात गुज़ारते है।क्योंकि वैसे भी पंजाब की अमन शांति को खराब करने के लिए देश विरोधी लोग दिन रात कार्यरत है।शर्मा ने डीजीपी गौरव यादव से मांग कर बोला जालंधर पुलिस कमिश्नर से पूछना चाहिए की भिखारी के रूप हिंदू वेशभूषा डाल कर घूम रहे मुसलमान समाज के व्यक्ति को जालंधर पुलिस ने कैसे क्यों किसके कहने पर बिना कारवाई छोड़ा गया है।क्योंकि उनको डी.एस.पी नार्थ ने खुद बताया की उन्होंने पुलिस कमिश्नर के कहने पर पकड़े गये बंदे को छोड़ा है।शर्मा ने कहा इस तरह बिना कानूनी कारवाई आरोपी को छोड़ना देश की आंतरिक सुरक्षा से खिलवाड़ है।क्योंकि पुलिस अच्छी तरह जांच करती तो इन बहरूपियो के मकसद का पता लगाया जा सकता था।जिसको बिना कारवाई छोड़ दिया गया है।किशनलाल शर्मा ने भारत सरकार से मांग की है इस मामले की जांच खुफिया एजेंसियों से भी करवाई जाके ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटित हो।क्योंकि पंजाब सरकार के राज मे अपराधिक तत्वों के हौंसले पहले से ही बुलंद है।जिनको रोकने मे पंजाब पुलिस पूरी तरह फेल हो चुकी है।जिसके बाद पंजाब के लोग पंजाब मे खुद को असुरक्षित महसूस कर अन्य देशों एवं राज्यों मे शिफ्ट होने को मजबूर हो चुके है।इस मौके पर डॉ विनीत शर्मा,गुरप्रीत सिंह,देवकीनंदन,नवीन भल्ला,गुरमीत सिंह आदि मंच के लोग उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।