
फगवाड़ा 30 अगस्त ( ) पंजाबी हिंदू ग्रुप (हिंदू वैलफेयर बोर्ड) फगवाड़ा की एक बैठक जालंधर, कपूरथला इंचार्ज एवं जोन संयोजक रमन नेहरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान पंजाब में अज्ञात प्रवासी मुसलमानों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त की गई। रमन नेहरा ने कहा कि पंजाब के लगभग हर इलाके में बाहर से आए संदिग्ध मुसलमानों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है जिससे कई तरह की शंकाएं पैदा होती हैं। क्योंकि ये लोग स्थानीय हिंदू सिख-आबादी के भीतर बिना मंजूरी के मस्जिद और मदरसे बना रहे हैं। जिनमें हर शुक्रवार को बड़ी संख्या में अज्ञात लोग इक_ा होते हैं। भीड़ में शामिल कई युवक स्थानीय महिलाओं से छेड़छाड़ भी करते हैं। वे बेतरतीब ढंग से वाहन पार्क करते हैं और रोकने पर झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। जिससे स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल बन रहा है। उन्होंने बताया कि पंजाब के विभिन्न इलाकों से इस तरह की सूचनाएं मिल रही हैं। हैरानी की बात यह है कि इन लोगों की न तो कोई पहचान है और न ही कोई वेरिफिकेशन हुआ है कि ये लोग कौन हैं और कहां से व किस मकसद से पंजाब आए हैं। इनका काम-धंधा क्या है? मस्जिद और मदरसों के लिये फंड कहां से आ रहा है? रमन नेहरा ने कहा कि यह वेरिफिकेशन करना बेहद जरूरी है कि ये लोग भारतीय नागरिक हैं भी, या इनमें विदेशी घुसपैठिए भी शामिल हैं। हालांकि डीजीपी पंजाब द्वारा वेरिफिकेशन के लिए समय-समय पर निर्देश जारी किए जाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के भोले-भाले लोग इन पर भरोसा कर लेते हैं जो भविष्य में पंजाब के अमन-चैन के लिए खतरा साबित हो सकता है। नेहरा ने कहा कि ये लोग सिख और दलित समुदाय के साथ तो जुड़ाव बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन सामान्य वर्ग के लोगों से दूरी बनाए रखते हैं, जिसके पीछे भी कोई गहरी साजिश नजर आती है। रमन नेहरा ने बताया कि पंजाबी हिंदू ग्रुप के चेयरमैन महंत रविकांत मुनि के निर्देशानुसार शीघ्र ही पंजाब भर के कुल 398 पुलिस थाना प्रभारियों को डीजीपी पंजाब और माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना के लिए ज्ञापन दिए जाएंगे और अज्ञात लोगों की वेरिफिकेशन मुहिम शुरू करने की मांग की जाएगी। उन्होंने समस्त पंजाबी समुदाय से ऐसे तत्वों का समर्थन न करने की पुरज़ोर अपील की जो पंजाब की हिंदू-सिख एकता और पंजाब की शांति के लिए खतरा बन सकते हैं। इस अवसर पर तहसील फगवाड़ा के अध्यक्ष नंद सोनी, कपिश चोपड़ा, परवीन धुन्ना, दिनेश खरबंदा, सुमित भंडारी आदि उपस्थित थे।