इज़राइल:हिजबुल्ला ने मंगलवार को इजरायल में कई रॉकेट दागे और आतंकवादी समूह के कार्यवाहक नेता ने उस दबाव को बनाए रखने का संकल्प लिया। जिसके कारण हजारों इजरायलियों को लेबनानी सीमा के समीप अपने घरों से विस्थापित होना पड़ा है।इजरायली सेना ने कहा कि उसने और सैनिकों को दक्षिणी लेबनान में भेजा है और एक हवाई हमले में हिजबुल्ला का एक वरिष्ठ कमांडर मारा गया है। हिजबुल्ला ने इजराइल में हाइफा शहर तक कई रॉकेट दागे और इजराइली सरकार ने उत्तरी तटीय शहर के निवासियों को आगाह किया है कि वे अपनी गतिविधियां सीमित करें, जिससे और विद्यालयों को बंद करना पड़ा है। इजराइली सेना ने कहा कि हिजबुल्ला ने सीमा पार से करीब 180 रॉकेट छोड़े। हिजबुल्ला के कार्यवाहक नेता शेख नईम कासिम ने कहा कि लेबनान के बड़े हिस्सों में इजराइल के हवाई हमलों के हफ्तों बाद भी उसकी सैन्य क्षमताएं बरकरार हैं। इजराइल के इन हमलों में पिछले कुछ सप्ताह में हिजबुल्ला के शीर्ष कमांडर मारे गए हैं।कासिम ने एक अज्ञात स्थान से वीडियो संदेश के जरिए कहा कि हिजबुल्ला लंबे समय तक उसके नेता रहे हसन नसरल्ला की जगह लेने के लिए एक नए नेता का नाम तय करेगा, ‘‘हालांकि युद्ध के कारण परिस्थितियां कठिन हैं।” लेबनान के लोगों को संबोधित करते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्ला को ‘‘पिछले कई वर्षों की तुलना में कमजोर” बताया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने नसरल्ला और नसरल्ला का स्थान लेने वाले तथा उसका भी स्थान लेने वाले व्यक्ति समेत हजारों आतंकवादियों को मार गिराया है।”
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।