फिरोजपुर : पंजाब में हुसैनीवाला बॉर्डर पर बीती रात फिर से पाकिस्तानी ड्रोन की मूवमेंट देखी गई, जिन पर बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग भी की। लेकिन पाकिस्तानी ड्रोन वापस जाने में कामयाब हो गए।
भारत-पाकिस्तान सीमा पर हुसैनीवाला में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार रात को भारतीय सीमा के अंदर ड्रोन को आते देखा। तुरंत कार्रवाई करते हुए जवानों ने उन पर फायरिंग की, तो वे वापस चले गए। इसके बाद एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें कुछ नहीं मिला।
वहीं ड्रोन दिखने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इससे पहले 28 सितंबर 2019 को भी पंजाब के पाकिस्तानी सीमा से सटे इलाके में दो पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किए गए थे। एक ड्रोन तरनतारन के झाबल कस्बे से तीन दिन पहले जली हुई हालत में बरामद किया गया था। पिछले कुछ दिनों में कई बार बॉर्डर पर ड्रोन की मूवमेंट देखी जा चुकी हैं।