कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। मध्य कोलकाता के फलपट्टी मछुआ इलाके के पास स्थित एक होटल में अचानक भीषण आग लग गई जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। इस दर्दनाक घटना में 14 लोगों की जान चली गई जबकि कई अन्य लोगों के झुलसने की खबर है। आग लगने के बाद होटल में अफरा-तफरी मच गई और बचाव कार्य देर रात तक जारी रहा। पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल होटल में राहत और बचाव कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आग मंगलवार रात करीब सवा आठ बजे ऋतुराज होटल में लगी थी। बचाव दल ने होटल से 14 शव बरामद किए हैं जबकि कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में भी सफलता मिली है।पुलिस फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता लगाने में जुटी है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है लेकिन पुलिस का कहना है कि विस्तृत जांच के बाद ही असली कारणों का पता चल पाएगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।