
दिल्ली: होली का त्योहार आते ही उसके रंग, गुलाल और गुजिया के साथ-साथ शराब की बिक्री में भी इजाफा हो जाता है। उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इस बार होली से पहले तीन दिनों में शराब की बिक्री में 17% से अधिक की वृद्धि देखी गई। इस दौरान लोगों ने कुल 27 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग छह लाख लीटर शराब खरीदी और पी।इस बार मार्च में गर्मी की शुरुआत के साथ बीयर की मांग भी बढ़ी। होली के आसपास बीयर की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 3.3 लाख लीटर बीयर बिकी। इसके बाद देशी शराब और विदेशी शराब की बिक्री रही। 13 मार्च को होली की पूर्व संध्या पर शराब की बिक्री का आंकड़ा सर्वाधिक 11 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।इस बार होली के दौरान शराब की डिमांड पिछले साल के मुकाबले अधिक रही, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि पिछले साल होली से पहले शराब की बिक्री 23 करोड़ रुपये थी, जबकि इस बार यह बढ़कर 27 करोड़ रुपये हो गई। डिमांड का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि कई शराब की दुकानों का स्टॉक खत्म हो गया था और कुछ दुकानों पर केवल चुनिंदा ब्रांड ही उपलब्ध थे।