लुधियाना: बस्ती जोधेवाल चौक के नजदीक पड़ते कृपाल नगर इलाके की महादेव हौजरी फैक्ट्री में रविवार की देर रात करीब अढ़ाई बजे कथित बिजली का शॉर्ट सर्किट होने के कारण भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की भयानक लपटों ने चार मंजिला बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर पड़ा करोड़ों रुपए का माल जलकर राख की भेंट चढ़ गया इस खौफनाक मंजर को देखकर इलाके में लोगो की चीखों पुकार मच गई आसमान छूती आग की भयानक लपटों को देखकर इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घटनास्थल के आसपास की बिल्डिंगों को खाली कर इलाका निवासी अपनी जान माल बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर भागते हुए दिखाई दिए। इस बीच इलाका निवासियों द्वारा मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई जिसके तुरंत बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने पानी की 64 गाड़ियों का इस्तेमाल कर करीब 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग की भयानक लपटों पर काबू पाने में सफलता हासिल की

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।