दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति और वर्तमान कार्यकाल में फिर से सत्ता में लौटे डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार जगत को एक और झटका दे दिया है। वैश्विक स्तर पर टैरिफ युद्ध को हवा देने वाले ट्रंप ने अब मीडियम और हैवी कमर्शियल ट्रकों के इंपोर्ट पर सीधा वार किया है। नया आदेश 1 नवंबर 2025 से लागू होगा, जिसके तहत अमेरिका में बाहर से आने वाले इन ट्रकों पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाया जाएगा। यह फैसला ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में घोषित टैरिफ नीति का ताजा कदम है और माना जा रहा है कि इससे भारत, चीन और यूरोप सहित कई देशों की वाहन निर्यात नीतियों पर बड़ा असर पड़ेगा।अब तक स्टील, ऑटोमोबाइल, फार्मा और घरेलू फर्नीचर जैसे सेक्टर्स में भारी टैरिफ लागू करने के बाद, ट्रंप प्रशासन ने मीडियम और हेवी ड्यूटी ट्रकों पर 25% शुल्क लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “ट्रुथ सोशल” पर इस निर्णय की पुष्टि की और लिखा: “1 नवंबर, 2025 से अमेरिका में बाहर से आने वाले सभी मीडियम और हेवी ट्रकों पर 25% टैरिफ लागू होगा। L

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।