
नई दिल्ली: मई की शुरुआत उपभोक्ताओं के लिए राहतभरी खबर के साथ हुई है। इंडियन ऑयल ने 1 मई 2025 से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की घोषणा की है। हालांकि घरेलू सिलेंडर के दाम इस बार स्थिर रखे गए हैं। 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में देशभर के प्रमुख शहरों में ₹41 से ₹44.50 तक की कमी की गई है। इससे होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को कुछ राहत जरूर मिलेगी जहां कमर्शियल सिलेंडर में कटौती हुई है, वहीं 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में इस बार कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले बार 8 अप्रैल को कीमतों में ₹50 की वृद्धि की गई थी, जो अब भी लागू है.भारत में कुल 32.9 करोड़ एलपीजी कनेक्शन हैं, जिनमें से 10.33 करोड़ उपभोक्ता प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आते हैं। उज्ज्वला लाभार्थियों को सिलेंडर पर ₹300 तक की सब्सिडी मिलती है। दक्षिण भारत के कुछ राज्यों जैसे तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में राज्य सरकारों की ओर से अतिरिक्त योजनाएं भी चलाई जा रही हैं, हालांकि उनका लाभ सीमित संख्या में ही मिल रहा है।