दिल्ली : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का इंतजार कर रहे लोगों के लिए सरकार की ओर से ताजा अपडेट आया है। हाल के दिनों में ईंधन की कीमतों में कमी के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब सरकार ने इस पर अपना स्पष्ट जवाब दिया है।पेट्रोलियम सेक्रेटरी पंकज जैन ने गुरुवार को कहा कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) ही ईंधन की कीमतों में कटौती पर अंतिम निर्णय लेंगी। अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव कुछ समय तक कम बने रहते हैं, तो सरकारी तेल कंपनियां कीमतों में कटौती पर विचार कर सकती हैं। जैन ने यह जानकारी एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान दी।सरकार का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल के दिनों में ईंधन की कीमतों में कटौती की खबरें चल रही थीं। अंतिम बार डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कटौती 14 मार्च 2024 को की गई थी, जब 2 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई थी। अब 6 महीने बाद भी ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।