जालंधर  5 अगस्त ( नितिन कौड़ा ) :भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर हमेशा से ही शिक्षा
के क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों में भी अग्रणी रहा है। इसी के तहत कालेज पंजाब
में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भी आगे आया है। इस चुनौतीपूर्ण समय को देखते हुए
विद्यालय की ओर से डाला जा रहा योगदान लगातार जारी है. विद्यालय के सोशल
आउटरीच विभाग तथा स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से के.एम.वी. राहत
अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी के नेतृत्व में
कालेज के अध्यापकों और छात्राओं द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए ज़रुरी सामान कपड़े, जूते,
बैडशीटस, पर्सनल हाईजीन का सामान, स्लीपिंग मैट, टावल्स, चप्पल, चावल, दाल, आटा,
चीनी, रिफाईंड तेल, टुथपेस्ट, ब्रश, साबुन, नैपकिन, और अन्य ज़रुरत का सामान एकत्रित
किया। एकत्र की गई सारी सामग्री विद्यालय के द्वारा ज़िला प्रशासन को सौंपी गई ताकि
वह जरूरतमंदों पर समय रहते पहुंचाई जा सके। प्राचार्या जी ने इस अवसर पर संबोधित होते
हुए कहा कि पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों में आई इस आपदा के समय सभी को अपनी
ज़िम्मेवारी समझते हुए आगे आना चाहिए और वहां बाढ़ के कारण कई समस्याएं झेल रहे
लोगों के लिए दुआओं के साथ-साथ एकजुट हो ज़रुरत का सामान एकत्रित कर अपने मौलिक
दायित्वों को पूरा करना चाहिए। इस के साथ ही उन्होंने इस अभियान के सफल आयोजन
के लिए डा. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, डॉ. मोनिका शर्मा, डीन, सोशल हाउटरीच तथा
समूह आयोजक मंडल के द्वारा लिए गए प्रयासों की सराहना की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।