जालंधर 11 सितम्बर (नितिन कौड़ा ): अमर शहीद सुधीर कुमार सूरी द्वारा संस्थापित शिव सेना टक्साली के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजमोहन सूरी व चेयरमेन मानिक सूरी ने अनुशासनहीनता गतिविधियाँ के तहत जालंधर से पार्टी के पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी, पंजाब उप-चेयरमैन पवन भनोट और जालंधर जिला प्रधान राजू पहलवान को तुरंत प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है l शिवसेना टकसाली के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजमोहन सूरी ने एडीजीपी पंजाब पुलिस व एडीसीपी जालंधर को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि शिवसेना टकसाली के जालंधर निवासी सुनील कुमार बंटी, राजू पहलवान व पवन भनोट को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। श्री बृजमोहन सूरी ने पत्र में यह भी लिखा है कि सुनील बंटी, राजू पहलवान व पवन भनोट की किसी भी गतिविधि के लिए शिवसेना टकसाली जिम्मेदार नही होगी। उन्होंने प्रशासनिक उच्च अधिकारियों को अपने विभाग को सूचित करने की अपील की है। चेयरमैन मानिक सूरी ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।