दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। आज 13 मई को रिजल्ट जारी हुए हैं। पिछले साल भी 13 मई को रिजल्ट आए थे। 10वीं का रिजल्ट कब आएगा? बोर्ड की ओर से इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फिर भी रिजल्ट कभी भी जारी हो सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं। डिजिलॉकर और उमंग ऐप से मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैंबता दें कि 15 फरवरी 2025 को 12वीं के एग्जाम शुरू हुए थे, जो 4 अप्रैल तक चले थे। 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को खत्म हुई थीं। साल 2024 में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 2238827 छात्रों ने दी थी। इनमें से 2095467 छात्र पास हुए थे, जिनकी प्रतिशतता 93.60% छात्र पास हुए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।