जालंधर, 13 मई: सेंट्रल बोर्ड आफ सेकन्डरी एजूकेशन, नई दिल्ली की ओर से आज घोषित किए गए
12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणामों में सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टीटूशन्स की सभी ब्रांचों के छात्रों ने
शानदार प्रदर्शन करते अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी शाखाओं के
विद्यार्थियों ने भिन्न भिन्न स्ट्रेमों में बेहतरीन अंक प्राप्त किए जिसमें सुपर मेडिकल स्ट्रीम में
नवनीत कौर ने 91% अंक प्राप्त किए, मेडीकल स्ट्रीम में बरुनी अरोरा ने 94%, विनायक कोछड़ ने
93%, चरनजोत सिंह ने 93%, अर्शिया ने 90%, दवनीत कौर ने 90.8% अंक प्राप्त किए। वहीं नान-
मेडीकल स्ट्रीम में धीरेन महाजन ने 95.2 %, पावनी कुंद्रा ने 95%, अनाहिता नरूला ने 94.4 %, माहिंन
सेठी ने 93.4%, आयुष जैस्वाल ने 90.8 %, पलक ने 90.4%तनिश शर्मा ने 90%, प्रभनूर ने 90%,
आदित्य गुप्ता ने 90%, निखिल शर्मा ने 90%, दिव्यांशी ने 90% अंक प्राप्त किए है। कार्मस स्ट्रीम में
छात्र ध्रुव ने 97%, अमृतपाल सिंह ने 94.4 %, एकम जोट कौर ने 93%, रुचिका ने 93 %, विक्रम कौशल
ने 92%, सोनल रानी 91.4 %, अमृतपाल सिंह 91.4%, करणवीर सिंह 91.2%, गुरलीन कौर ने 91%,
बलजोत 91%, जानवी 91%, गुरतेज सिंह, 90%, रूहानी शर्मा 90%, हरलीन कौर ने 90 % अंक प्राप्त किए
है। आर्टस स्ट्रीम में आँचल ने 92.8, सचित शर्मा ने 91%,, श्वेता 91%, दियांश जोशी 90% (ह्यूमैनिटी),
कारिधा खन्ना ने 88% अंक प्राप्त किए। विधार्थियों की इस उपलब्धि पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल
चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल
भविष्य की कामना की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।