जालन्धर ।एपीजे स्कूल मॉडल टाउन में विजयदशमी बहुत ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रामायण के कुछ अंश लघु नाटिका के रूप में प्रस्तुत किए गए। सकारात्मक विचारों को प्रदर्शित करते हुए एक अंग्रेजी लघु नाटिका करवाई गई । इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए एक विशेष गतिविधि का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत एक बक्से में प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी कोई एक बुरी आदत के विषय में लिखकर डालना था। इस गतिविधि के अंतर्गत विद्यार्थियों ने अपनी- अपनी एक बुरी आदत को उसे बक्से में डालते हुए इस बुरी आदत को त्यागने का प्रण लिया इसके पश्चात इस बक्से को एक बुराई के रूप में जलाया गया । एपीजे एजुकेशन सोसाइटी की सम्माननीय अध्यक्षा श्रीमती सुषमा पॉल बर्लिया जी का मानना है कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्र अपनी सभ्यता और संस्कृति से जुड़े रहते हैं। इस उपलक्ष्य पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका ग्रोवर जी ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को विजयदशमी के महत्तव के विषय में बताया और विजयदशमी की बधाई दी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।