
जींद: नगरां गांव के समीप बुधवार दोपहर बाद एक स्कूल की मिनी बस का टायर फटने की वजह से बेकाबू हुई बस डिवाइडर से जा टकराई, जिसकी वजह से 5 बच्चों और 10 टीचरों को चोटें आई हैं। मिनी बस का ड्राइवर भी इस हादसे में जख्मी हुए हैं। घायलों में से 2 बच्चों को ज्यादा चोटें आई हैं।जानकारी के अनुसार नगरी गांव के एक प्लेवे स्कूल की मिनी बस दोपहर के समय बच्चों और स्कूल स्टाफ को बैठाकर गांव से जींद की तरफ आ रही थी। मिनी बस में करीब 17 बच्चे और स्टाफ सदस्य बैठे थे। नगरी गांव से निकलते ही धमाके क साथ मिनी बस का टायर फट गया। जिसकी वजह से स्कूल बस बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिसकी वजह से स्कूल बस के आगे का शीशा टूट गया। इस हादसे की वजह से मिनी बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हादसे को देखकरआस-पास के लोग बचाव के लिए दौड़े और बस के अंदर बैठे बच्चों और स्टाफ टीचर्स को मिनी बस से बाहर निकाला। यस का शीशा टूटकर कई बच्चों के सिर, मुंह पर जा लगा।