फगवाड़ा 15 जुलाई (शिव कौड़ा) आम आदमी पार्टी के हलका— इंचार्ज हरनूर सिंह (हरजी) मान ने आज शिरोमणि श्री गुरु रविदास मंदिर चक हकीम तथा भगवान वाल्मीकि मंदिर सुभाष नगर में नतमस्तक होकर परमात्मा का शुक्राना किया। श्री गुरु रविदास मंदिर पहुंचने पर मंदिर कमेटी के प्रधान दविन्द्र कुलथम और मन्दिर कमेटी सदस्यों ने उनका स्वागत किया। वहीं भगवान वाल्मीकि मंदिर कमेटी की तरफ से भी हरजी मान का आगमन पर स्वागत किया गया। दोनों मंदिरों की कमेटियों ने हरजी मान और उनके साथ पधारे मेयर रामपाल उप्पल, वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह राजू दरवेश पिंड सहित अन्य गणमान्यों को सिरोपे देकर सम्मानित किया। इस दौरान वार्तालाप में हरजी मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने उन्हें हलका इंचार्ज के तौर पर जो जिम्मेदारी दी है, उसे वह परमात्मा के आशीर्वाद और रहबरों से प्रेरणा लेकर अपने पिता जोगिन्द्र सिंह मान पूर्व मंत्री पंजाब के मार्गदर्शन में पूरी निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य श्री गुरु रविदास जी महाराज और भगवान वाल्मीकि जी महाराज के आशीर्वाद से फगवाड़ा शहर को एक आदर्श शहर के रूप में विकसित करना है, जिसके लिए मैं हमेशा प्रतिबद्ध रहूंगा। इस अवसर पर यश बरना, अशोक भाटिया, सायरा सेठी पार्षद, परवीन ठाकुर पार्षद, रवि सिद्धू पार्षद, मितुल सुधीर, धर्मवीर सेठी, बलबीर ठाकुर, राजेश कौलसर, फौजी शेरगिल, सतपाल मट्टू, विक्की, आशु मट्टू सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।