फगवाड़ा 24 सितंबर (शिव कौड़ा): शिरोमणि श्री विश्वकर्मा मंदिर में आज एडीसी कम नगर निगम आयुक्त डा. अक्षिता गुप्ता ने नतमस्तक होकर बाबा विश्वकर्मा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके साथ मेयर रामपाल उप्पल भी थे। इस दौरान श्री विश्वकर्मा धीमान सभा और श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल के अध्यक्ष प्रदीप धीमान ने एडीसी गुप्ता और मेयर उप्पल का स्वागत किया।
  डा.आक्षिता ने कहा कि मंदिर का हरा-भरा और शांत वातावरण आत्मा को सुकून देने वाला है।सभा के प्रधान  ने उन्हें चैरिटेबल अस्पताल ट्रस्ट में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने दिवाली के अगले दिन मनाए जाने वाले दो दिवसीय वार्षिक भगवान श्री विश्वकर्मा महोत्सव से पहले मंदिर के बाहर बंगा रोड की जर्जर हालत को सुधारने की भी मांग की। जिस पर एडीसी डा.गुप्ता और मेयर रामपाल उप्पल ने समिति के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि सडक़ की आवश्यक मरम्मत के अलावा स्ट्रीट लाइटों और स्वच्छता की पूरी व्यवस्था भी निगम द्वारा करवाई जाएगी। इस अवसर पर सोसायटी के जसपाल सिंह लाल, एसपी धीमान,माघी कुंदी गोराया,बिक्रम रूप राय, अमोलक सिंह झीता, रीत प्रीत पाल सिंह भमरा आदि उपस्थित थे।