जालंधर: 18 से 45 तक के वैक्सीन टीकाकरण मैं व्यापारियों को भी शामिल किया जाए (व्यापारी नेता अमित सहगल) आज बिजली कारोबारियों से जुड़े व्यापारी नेता अमित सहगल ने पंजाब सरकार और जिला प्रशासन से यह माँग की है कि 18 से लेकर 45 साल तक इस वैक्सीन टीकाकरण में व्यापारियों की कैटगरी को भी शामिल किया जाए ग़ौरतलब है कि आज इस वैक्सीन टीकाकरण मुहिम में व्यापारियों कि कैटेगरी को अभी शामिल नहीं किया गया है इस कैटेगरी में हज़ारों छोटे और बड़े दुकानदार आते है दुकानदार भाइयों के भी बच्चे और अपने परिवार है व्यापारी हमेशा जिला प्रशासन और पंजाब सरकार को हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार रहता है इसलिए उनकी और उनके परिवारों की तंदुरूस्ती को देखते हुए जल्द ही इस वैक्सीन टीकाकरण कैटेगरी में उनको शामिल किया जाए

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।