
जालंधर :- आज अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी की एक बैठक जिला अध्यक्ष मुनीश बाहरी की अध्यक्षता में हुई जिसमें विशेष उत्तर भारत के उपाध्यक्ष शशि शर्मा और पंजाब अध्यक्ष विनय कपूर शामिल हुए | जिस मोके शशि शर्मा जी ने कहा की 6 जून को आतंकवाद द्वारा मारे गए निर्दोष पुलिस कर्मी और हिन्दुओ को हवन करवाकर श्रद्धांजलि दी जाएगी | शशि शर्मा ने कहा की जिलों की सभी इकाईया अपनी अपनी टीम के साथ आतंकवाद का सफाया करने वाले हमारे महानायक श्रीमति इंदिरा गाँधी, के. पी एस गिल, बेअंत सिंह और जनरल वैध्य की फोटो को पुष्प अर्पित करके श्रदांजलि देंगे |क्युकी अगर आज हम सब पंजाब में आजादी से घूम रहे है वो इन महानायको की देन है जिन्होंने आतंकवाद का सफाया किया |
इस मोके पंजाब प्रधान विनय कपूर ने कहा की पंजाब में कुछ गर्मख्याली लोग जो पंजाब को खालिस्तान बनाना चाहते है उनका वो सपना कभी पूरा नहीं होगा क्युकी अगर कोई भी पंजाब का माहोल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और मुहतोड़ जवाब देंगे | विनय ने कहा की विदेश में बैठा एक आतंकवादी जिसका कोई धर्म नहीं वो आये दिन हमारे पंजाब के युवाओं को लालच देकर पंजाब में कभी देशविरोधी नारे लिखवाता है तो कभी शरेआम धमकिया देता है और युवाओं को देश विरोधी बना रहा है सरकार को चाहिए की ऐसे देश विरोधी तत्व को यहां लाकर फांसी पर लटकाया जाये |