करनाल : प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। जहां करनाल जिले के नेशनल हाइवे पर ट्रक कंटेनर से बाइक सवारों को टक्कर मार दी। बाइक पर तीन लोग सावर थे। जिसमें पत्नी की मौत हो गई जबकि पति सहित दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। वहीं दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि मृतक महिला, पति व साथी के साथ लाडवा की तरफ से पानीपत जा रहे थे। जैसे ही वह करनाल के नेशनल हाईवे पर पहुंचे तो तेज रफ्तार ट्रक कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दीजिनमें से एक महिला की मौत हो गई।
वहीं जांच अधिकारी सलिन्दर कुमार का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। अज्ञात ट्रक चालक की तलाश जारी है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। परिवार का कहना है कि जल्दी से जल्दी आरोपी की गिरफ्तारी हो। मृतक महिला के पास दो छोटी-छोटी लड़कियां है दो बच्चियों के सिर से मां का साया उठ चुका है।