जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर में एक सब्जी बाजार में सोमवार को हुए ग्रेनेड हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 15 लोग जख्मी हो गए. उत्तरी कश्मीर के सोपोर में एक सप्ताह पहले भी आतंकियों ने ग्रेनेड फेंककर हमला किया था, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे. सोमवार को विस्फोट श्रीनगर के मध्य में हरि सिंह हाई स्ट्रीट के मार्केट में हुआ है. हमले के बाद बाजार में अफरा तफरी मच गई. जख्मियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती दो जख्मियों की हालात नाजुक बताई जा रही है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यह हमला दोपहर करीब 1.20 बजे हुआ है. विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है.

जम्मू-कश्मीर में पिछले 10 दिनों में यह तीसरा ग्रेनेड हमला है. पिछले सप्ताह सोपोर के बस अड्डे पर ग्रेनेड फेंककर आतंकियों ने हमला किया था. जिसमें 15 लोग जख्मी हो गए थे. ऐसा ही 26 अक्टूबर को ग्रेनेड फेंककर हमला किया गया था. सीआरपीएफ की टीम एक वाहन को रोककर उसकी जांच कर रही थी, तभी आतंकियों ने उस टीम पर ग्रेनेड फेंककर हमला कर दिया. इसमें 6 जवान जख्मी हो गए थे. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से सुरक्षाबल हाईअलर्ट पर हैं. इसके साथ ही राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया था.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।