
फगवाड़ा, 14 जुलाई (शिव कौड़ा) 20 जुलाई (प्रथम रविवार सावन मास का) को सूद जठेरे गाँव कुक्करन में 51 फुट ऊँचा ध्वजारोहण सभी संगतों और प्रवासी भारतीय संगतों के सहयोग और विश्वास के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर सुबह चाय, पकौड़े और बाबा जी का लंगर परोसा जाएगा। इस पावन अवसर पर सूद जठेरे प्रबंध समिति, रजि. गाँव कुक्करन के सभी सदस्यगण विनम्र निवेदन करते हैं कि सभी सूद परिवार और संगतें पधारें और हमारे साथ जुड़ें।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।