दिल्ली: देश की सबसे बड़ी करेंसी यानी ₹2000 का नोट एक बार फिर चर्चा में है। नोटबंदी के लगभग डेढ़ साल बाद भी इन नोटों में से एक छोटा लेकिन चौंकाने वाला हिस्सा अब तक बैंकिंग सिस्टम में वापस नहीं लौटा है। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने ताज़ा आंकड़े जारी करते हुए बताया कि 19 मई 2023 को जब ₹2000 के नोटों को प्रचलन से हटाने का ऐलान किया गया था, उस वक्त इनकी कुल कीमत 3.56 लाख करोड़ रुपये थी। अब यह घटकर सिर्फ़ ₹5,817 करोड़ रुपये रह गई है। यानी, लगभग 98.37% नोट या तो जमा हो चुके हैं या बदले जा चुके हैं।RBI ने साफ़ किया है कि ₹2000 के नोट अभी भी वैध मुद्रा हैं। यानी अगर किसी के पास ये नोट हैं, तो वे अब भी खरीद-फरोख्त या भुगतान में इस्तेमाल किए जा सकते हैं। हालांकि, इनकी छपाई बंद कर दी गई है, और बैंक इन्हें दोबारा जारी नहीं कर रहे। आरबीआई ने यह भी बताया कि लोग अपने पास मौजूद नोटों को देशभर में स्थित RBI के 19 क्षेत्रीय दफ्तरों में जमा या बदल सकते हैं। यह सुविधा अब डाक के ज़रिए भी उपलब्ध है – यानी कोई भी व्यक्ति अपने ₹2000 के नोट रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजकर अपने खाते में रकम जमा करा सकता है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।