चंडीगढ़ :भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट 2024-25 पर अपनी प्रक्रिया देता हुए कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा पेश यह बजट ‘नए भारत’ का प्रतीक है। देश के विकास में योगदान देने वाला ये बजट देश की चार जातियों किसान, युवा, महिलाओं और गरीबों को आगे बढ़ाने वाला बजट है l इस बजट में रक्षा से लेकर स्पेस, रेलवे, इंफ़्रा, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए मध्यम वर्ग को राहत देने वाले ऐलान किये गए हैं l

चुग ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की विश्व की उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में शामिल भारतीय अर्थव्यवस्था को समर्पित मोदी सरकार का यह बजट विकास एवं रोजगार सृजन के नए आयाम स्थापित करेगा। देश के प्रत्येक वर्ग को समर्पित यह समावेशी बजट पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार है।मीडिया से अपने साक्षात्कार के दौरान चुग ने आगे कहा कि इस बजट में अगले पांच साल मे रोजगार, कौशल, एमएसएमई और मध्यम वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. 4.1 करोड़ युवाओं का पांच साल में दो लाख करोड़ रुपये के आवंटन से रोजगार मिलेगा, उनका कौशल बढ़ाया जाएगा.भारत के लोगों ने नरेन्द्र मोदी नीत सरकार में एक बार फिर विश्वास दिखाया और उसे तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना है.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।