दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के बजट में इनकम टैक्स से जुड़े कई अहम बदलाव किए हैं। इन बदलावों का असर 2025 में आपको देखने को मिलेगा खासकर जब आप अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करेंगे। कुछ बदलाव पहले ही लागू हो चुके हैं लेकिन कुछ का असर आने वाले समय में देखने को मिलेगा। इन बदलावों से आपकी कमाई, बचत और टैक्स की गणना पर असर पड़ेगा इसलिए इन बदलावों के बारे में जानकारी होना जरूरी है।2024-25 के बजट में वित्त मंत्री ने न्यू टैक्स रेजीम के तहत टैक्स स्लैब में बदलाव किए हैं। इस बदलाव से अब वेतनभोगी कर्मचारियों को सालाना 17,500 रुपये तक टैक्स बचाने का मौका मिलेगा। हालांकि पुरानी टैक्स रेजीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है नई टैक्स रेजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट को बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दिया गया है। पहले यह 50,000 रुपये थी। इसके अलावा फैमिली पेंशन पर मिलने वाली छूट को भी बढ़ाया गया है। अब परिवारिक पेंशन पर सालाना छूट 25,000 रुपये तक मिलेगी जो पहले 15,000 रुपये थी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।