सेंट सोल्जर के मीडिया विभाग के 22 छात्रों का यूनिवर्सिटी की पहली और दूसरी पोसिशन्स पर कब्ज़ा
जालंधर पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किए गए परिणामों में सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल
इंस्टिट्यूट के छात्रों ने यूनिवर्सिटी की टॉप पोसिशन्स पर कब्ज़ा किया। इसके बारे में बताते हुए चेयरमैन अनिल
चोपड़ा , वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा और डायरेक्टर डॉक्टर आर. के. पुष्करना ने बताया कि इंस्टिट्यूट
के मीडिया विभाग के 22 छात्रों ने यूनिवर्सिटी में पहली और दूसरी पोसिशन्स पर कब्ज़ा किया। मीडिया एंटरटेनमेंट
एंड फिल्म टेक्नोलॉजी के 6th सेमेस्टर के छात्रों मुकेश कुमार ,प्रेरणा ,राजबीर ,सागर ,संदीप ,संजीव ,वैशाली , 4th
सेमेस्टर के ज्योति बाला ,2nd सेमेस्टर की दिव्या ने पी टी यू में पहली पोसिशन्स प्रापत की। मीडिया एंटरटेनमेंट एंड
फिल्म टेक्नोलॉजी के 6th सेमेस्टर की ज्योति ,मधुर ,नवजोत ,नेहा ,पंकज ,पूजा ,संदीप ,शिवानी ,तेजिंदर ,विपिन ,
4th सेमेस्टर में चाँद ,सिमरनप्रीत कौर ने यूनिवर्सिटी में दूसरी पोसिशन्स प्रापत की। इस शानदार परिणाम पर
चेयरमैन चोपड़ा ने सभी छात्रों और अध्यापकों को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।