
उतर प्रदेश। छुट्टी का नाम सुनकर बच्चों से लेकर बड़ों तक के चेहरे पर खुशी आ जाती है। अभी भी कई स्कूलों में दीवाली की छुट्टियां चल रही हैं, जो भाईदूज तक रहने वाली हैं। वहीं अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। बता दें कि छठ पूजा के चलते 28 अक्टूबर को यूपी में सरकारी कार्यालय और स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 23 अक्टूबर को भी बैंकों और अदालतों में 23 अक्टूबर को भी अवकाश रहेगा।उत्तर प्रदेश सरकार ने 28 अक्टूबर को Restricted Holiday की घोषणा की है। इस दिन कार्तिक माह की षष्ठी तिथि होने के कारण छठ पूजा की धूम रहेगी। इस दिन प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय और स्कूल बंद रहेंगे। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा जारी अवकाश तालिका के अनुसार परिषद के नियंत्रण में आने वाले सभी विद्यालय और मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूलों में भी 28 अक्टूबर को छुट्टी रहेगी।