जालंधर: गुरु नानक देव महाराज के 550वें प्रकाशोत्सव को लेकर भव्य नगर कीर्तन का आयोजन गुरुद्वारा बंगला साहिब दिल्ली से शुरू होकर ननकाना साहिब तक निकाला जाएगा। इस बारे में पंजाब प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान शिरोमणी अकाली दल दिल्ली के प्रधान परमजीत सिंह सरना ने बताया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की अगुवाई में निकाले जा रहे नगर कीर्तन में देश भर से संगत शामिल होगी। उन्होंने कहा कि नगर कीर्तन को लेकर एसजीपीसी तथा दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सहित विभिन्न सिख पवित्र धामों को आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर सिख सेवक सोसाइटी इंटरनेशनल के प्रधान परमिंदर पाल सिंह खालसा ने कहा कि प्रकाश उत्सव को लेकर निकाले जा रहे नगर कीर्तन में विभिन्न सिख संगठन तथा प्रबंध कमेटियों के सदस्य शामिल होंगे। इस अवसर पर उनके साथ प्रोफेसर बलविंदर पाल सिंह, तेजिंदर सिंह परदेसी, हरपाल सिंह चड्ढा, हरप्रीत सिंह नीटू, देवेंद्र सिंह, संतोख सिंह, अमरजीत सिंह, मनजीत सिंह ठुकराल व अन्य मौजूद थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।