पंचांग के अनुसार 29 अप्रैल 2024 आज रविवार को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी और षष्ठी तिथि है. षष्ठी तिथि के स्वामी कार्तिकेय है. इनकी पूजा करने से व्यक्ति मेधावी, सम्पन्न एवं कीर्तिवान होता है. अल्पबुद्धि और हकलाने वाले बच्चे के लिए कार्तिकेय की पूजा करना श्रेष्ठ होता है. भगवान कार्तिकेय को प्रसन्न करने के लिए आज कार्तिकेय चालीसा का पाठ करें.आज सोमवार को जल में जौं मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. इससे सुख-सुविधाओं में वृद्धि होती है और पितरों का भी आशीर्वाद मिलता है. इस दिन भगवान शिव को गेहूं से बने पकवान का भोग लगाएं. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त, राहुकाल, शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग तिथि पंचमी (28 अप्रैल 2024, सुबह 08.21 – 29 अप्रैल 2024, सुबह 07.57)
पक्ष कृष्ण
वार सोमवार
नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा
योग सिद्ध, रवि योग
राहुकाल सुबह 07.21 – सुबह 09.00
सूर्योदय सुबह 05.42 – शाम 06.55
चंद्रोदय प्रात: 12.17 – सुबह 09.28, 30 अप्रैल 2024
दिशा शूल
पूर्व
चंद्र राशि
धनु
सूर्य राशि मेष
29 अप्रैल 2024 शुभ मुहूर्त (29 april Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.16 – सुबह 04.49
अभिजित मुहूर्त सुबह 11.52 – दोपहर 12.45
गोधूलि मुहूर्त शाम 06.52 – शाम 07.13
अमृत काल मुहूर्त
रात 11.56 – प्रात: 01.31, 30 अप्रैल
विजय मुहूर्त दोपहर 02.30 – दोपहर 03.22
निशिता काल मुहूर्त रात 11.57 – प्रात: 12.40, 30 अप्रैलयमगण्ड – सुबह 10.39 – दोपहर 12.19
गुलिक काल – दोपहर 01.58 – दोपहर 03.37
विडाल योग – सुबह 04.42 – 05.41, 30 अप्रैल
आज का उपाय

सोमवार के दिन दान करने का भी बहुत महत्व होता है. मान्यता है कि इस दिन शाम को काले तिल और कच्चे चावल को मिलाकर दान करने से रुपए-पैसों से जुड़ी दिक्कत दूर होती है. इतना ही नहीं इससे पितृ दोष का प्रभाव भी कम होता है.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।