दिल्ली: सरकार की ओर से मार्च महीने के लिए थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी कर दिया है। मार्च महीने के दौरान देश में थोक महंगाई दर (WPI) 1.34% पर रही है जबकि इसके 1.6% पर रहने का अनुमान लगाया जा रहा था। मार्च महीने में WPI फरवरी महीने के 3.85% से घटकर 1.34% पर आ गई है। इस दौरान खाने-पीने की चीजों के थोक दाम भी कम हुए हैं। मार्च महीने में खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर मासिक आधार पर 2.76% से घटकर 2.32% पर आ गई है।मार्च महीने के दौरान थोक महंगाई दर में ये गिरावट प्रमुख तौर पर बेसिक मेटल, खाद्य प्रोडक्ट्स, टेक्सटाइल्स, नॉन-फूड आर्टिकल्स, मिनरल्स, रबर और प्लास्टिक प्रोडक्ट्स, क्रूड पेट्रोलियम, नैचुरल गैस और पेपर व पेपर प्रोडक्ट्स के दाम घटने की वजह से देखने को मिल रही है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।