चंडीगढ़: पंजाब में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद 300 यूनिट मुफ़्त बिजली के सपने ले रहे पंजाबियों की उम्मीदों पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है। जहां ‘आप’की सरकार की तरफ से सत्ता में मुफ़्त बिजली देने का ऐलान किया गया था, वहीं अब केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को एक पत्र लिखकर सख़्त आदेश जारी किए हैं।

केंद्र सरकार ने पंजाब को 3 महीन के अंदर प्रीपेड मीटर लगाने के सख़्त निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही केंद्र की तरफ से बिजली सुधारों के लिए दिए जा रहे फंड भी रोकने की चेतावनी दी गई है। बता दें कि कि यदि प्रीपेड मीटर लग जाते हैं तो बिजली खपतकारों को अपने मीटर रिचार्ज करवाने पड़ेंगे और रिचार्ज के हिसाब से ही बिजली की स्पलाई मिलेगी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।