मुंबईः मुंबई स्थित डोंगरी इलाके में 4 मंजिला इमारत गिरने की खबर है। यह हादसा सुबह करीब 11:40 पर हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में करीब लोगों की दबे होने की आशंका है। हादसे की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत व बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

एनडीआरएफ ने बताया कि गली सकरी होने के कारण उन्हें राहत कार्य चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वृहत मुंबई कारपोरेशन (बीएमसी) के मुताबिक, आज दोपहर 11 बजकर 48 मिनट पर डोंगरी के टांडेल गली में केसरबाई नाम की बिल्डिंग का आधा हिस्सा गिर गया। यह बिल्डिंग अब्दुल हमीद शाह दरगाह के पीछे है और काफी पुरानी है। बिल्डिंग में कई परिवार रह रहे था।

मुंबई में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। यहां के स्थानीय लोग मिलकर चेन बनाए हुए हैं और मलबे को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह बिल्डिंग करीब 80 साल पुरानी है। बचाव कार्य मे एनडीआरफ की दो टीमें जुटी हुई हैं।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।