जालन्धर: हरि चंद उर्फ राजू पुत्र लाल प्रसाद उम्र करीब 40 साल वासी गुलशन बतावा नज़दीक ट्रिनिटी कॉलेज जालन्धर जोकि तिथि 7-1-202 को बिना पूछे व बताए घर से चला गया और आज तक घर वापिस नही आया है। जिसके के बाद थाना रामामंडी में हरि चंद की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है, अगर किसी को हरि चंद के बारे को कोई भी सूचना व इटलाह प्राप्त होती है तो वह शख्स निचे लिखे नंबरों पर तुरंत संपर्क करने की कृपा करें।
Control Room Commissioner Jalandhar :95929-18503
S.H.O. P.S.RamaMandi:95929-18586,95929-5110,80546-60129
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।