जालंधर  :  प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिंदर भगत ने कहा के कोरोना महामारी के प्रकोप से पूरा विश्व जूझ रहा है। कोरोना के संबंध में सांसद चौधरी संतोख सिंह ने जिला स्तरीय समीक्षा मीटिंग बुलाई, जिसमें कई कांग्रेसी विधायक इस मीटिंग में शामिल नहीं हुए । क्या इन विधायकों को जनता की कोई परवाह नहीं है, जो जनता को मुश्किलें आ रही है उनका कोई हल निकाला जाए। पिछले कई दिनों से प्रशासनिक स्वास्थ्य अधिकारी दिन-रात ऑक्सीजन का प्रबंध करने में जुटे हुए हैं। ऑक्सीजन और दवाइयों की कालाबाजारी, जमाखोरी को रोकने में लगे हुए हैं, लेकिन आज सांसद, विधायकों को इतने दिनों बाद प्रबंधों की जानकारी लेने के लिए मीटिंग बुलाई गई । देश में दूसरी लहर से कोरोना के भयावह हालात बने हुए हैं। जो लोगों के चुने हुए नुमाइंदे इस मुश्किल घड़ी में लोगों के साथ नहीं खडेगें तो बहुत घटिया बात है । जनप्रतिनिधियों को कोरोना मरीजों की दिक़्तों और पीड़ा का एहसास नहीं है, ये अपनी ऐशोआराम की जिंदगी में व्यस्त है। इन विधायकों को प्रशासनिक अधिकारियों को सपोर्ट करना चाहिए जो बड़ी चिंता से लोगों की भलाई के लिए कार्य में लगे हुए हैं। इस अवसर पर महासचिव गौरव जोशी,भाजपा नेता मुकेश दत्ता मौजूद थे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।