जालंधर– थाना 2 की पुलिस ने गश्त के दौरान एक आरोपी को अवैध पिस्टल और जिंदा रोंद सहित गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान महावीर थापर पुत्र राज कुमार निवासी डुगाणा रोड होशियारपुर के तौर पर बताई गई है।थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि ए.एसआई बलविंदर सिंह टीम सहित फुटबाल चौंक के निकट गश्त के दौरान सूचना मिली कि महावीर थापर उर्फ विक्की जो कि गांधी वनीता आश्रम के निकट एक्टिवा स्कूटरी PB07 BT0562 पर सवार होकर किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहा है। इन लोगों ने वारदात को अंजाम देना है और इसके पास अवैध हथियार है। सूचना के अधार पर छापामारी करके पिस्टल, 7.65MM और 5 जिंदा रोंद बरामद किए। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।