
कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव) के पांचवें चरण में 45 सीटों के लिए मतदान तय समय पर सुबह सात बजे से शुरू हो गया.चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 9 बजकर 32 मिनट तक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 16.15 फीसदी मतदान हुआ. सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लोगों की लाइनें देखने को मिल रही हैं. पश्चिम चुनाव का पांचवा चरण ऐसे समय में हो रहा है जब कोरोना के मामले शीर्ष पर हैं. उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगालके छह जिलों की 45 सीटों पर 342 प्रत्याशियों की राजनीतिक तकदीर का फैसला मतदाता EVM में कैद कर रहे हैं. इसमें सिलीगुड़ी के महापौर अशोक भट्टाचार्य, राज्य के मंत्री ब्रत्य बुस और भाजपा के समिक भट्टाचार्य भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चरण में कुल 1.13 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, उत्तरी 24 परगना के 16, पूर्ब बर्धमान एवं नादिया के आठ-आठ, जलपाईगुड़ी के सात, दार्जिलिंग के पांच और कलिम्पोंग जिले के एक विधानसभा क्षेत्र में आज (17 अप्रैल) 15,789 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक मतदान होगा