फगवाड़ा 1 अप्रैल (शिव कौड़ा) एडीसी कम निगम कमिशनर डा. नयन जस्सल की ओर से वर्ष 2022-23  में प्रापर्टी टैक्स की वसूली 5.73 लाख होने संबंधी शुक्रवार को किये खुलासे पर तल्ख टिप्पणी करते हुए शहर के पूर्व मेयर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण खोसला ने पूछा कि अगर इतनी रकम प्रापर्टी टैक्स से एकत्रित हुई है तो निगम कमिशनर जनता को बतायें कि शहर की टूटी-फूटी सडक़ों की मुरम्मत क्यों नहीं करवाई जा रही। उन्होंने कहा कि आमतौर पर फंड की कमी विकास के रुकावट की मुख्य वजह होती है लेकिन यदि फगवाड़ा नगर निगम की आमदन में पिछले एक वर्ष के दौरान रिकार्ड बढ़ोतरी होने के बावजूद सडक़ों की मुरम्मत नहीं हुई तो प्रशासन की कुशलता पर सवाल उठना स्वभाविक है। उन्होंने कहा कि डा. जस्सल खुद को फगवाड़ा की बेटी बताने में गर्व महसूस करती हैं लेकिन जनता यह जानना चाहती है कि बतौर निगम कमिशनर उन्होंने शहर के लिए क्या किया है जिससे शहरवासी भी उन पर गर्व कर सकें? उन्होंने कहा कि यदि मुख्य मार्गों का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग की जिम्मेवारी है तो भी क्या एडीसी कम निगम कमिशनर की हैसियत से पंजाब सरकार तथा संबंधित विभाग को खस्ता हाल सडक़ों की मुरम्मत के लिए सिफारिश करना उनका कत्र्वय नहीं है। पूर्व मेयर ने कहा कि सच्चाई यह है कि जबसे डा. नयन जस्सल निगम कमिशनर बनी हैं, उन्होंने गरीब, रेहड़ी, फड़ी वालों, छोटे दुकानदारों और आम शहर वासियों को वसूली के नाम पर तंग परेशान कर रखा है। पांच-पांच मरले के मकान वालों को भी सीवरेज और वाटर सप्लाई के बिल तथा प्रापर्टी टैक्स के नोटिस भेजे जा रहे हैं जबकि सरकार की तरफ से सौ गज तक के प्लाट धारकों को यह सुविधाएं फ्री हैं। भाजपा नेता ने पंजाब की भगवंत मान सरकार को भी घेरे में लेते हुए कहा कि इस सरकार की एक साल की कारगुजारी बहुत ही निराश करने वाली है। पार्टी का स्वयंभू हलका इंचार्ज पिछले एक साल में शहर के लिए कोई नया प्रोजैक्ट नहीं ला सका और निगम के आला अधिकारियों का ध्यान विकास की जगह उस एक नेता की चाटुकारिता करने में लगा हुआ है। खोसला ने कहा कि जब भी नगर निगम चुनाव होंगे तो फगवाड़ा के लोग हर वार्ड में आप पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त करवायेंगे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।