नकोदर ( झलमन) एसएसपी नवजोत सिंह माहल देहाती द्वारा नशे के खिलाफ चलाई मुहिम तहत पलविंदर सिंह पी पी एस पुलिस कप्तान बेउरो इंवेस्टिगेशन के दिशा निर्देशों पर नकोदर सदर थाना एस एच ओ मुहमद जमील की अगवाई मे ए.एस.आई मनजीत सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ नशे खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत गश्त पर बस अड्डा गांव गिल के पास मौजूद थे तभी उन्हें उनके मुखबिर ने इतलाह दी की आज भजन लाल जो कि खानपुर अपने घर पर शराब बनाकर बेचता है अगर उसके घर में रेड की जाए तो अभी चालू भठी के साथ उसे काबू किया जा सकता है तभी ए एस आई मनजीत ने समय ना गवाते हुए अपनी पुलिस पार्टी की मदद से उस व्यक्ति के घर पर शापा मारा और उसे काबू कर लिया जब उस व्यक्ति के घर की तलाशी ली गई तो 5 बोतले नजायज शराब और चालू भठी 20 किलो लाहन बरामत हुई जब उस व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उस व्यक्ति ने अपना नाम भजन लाल पुत्र दर्शन लाल वासी खानपुर ढढा बताया पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर जुर्म. 61-1-14 EX ACT के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।