07 सितंबर 2024 को केन्द्रीय विद्यालय संगठन की 53वीं खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया | मुख्य अतिथि के रूप में अर्जुन पुरस्कार विजेता (एशियाई हॉकी चैंपियन 1966)कर्नल बलबीर सिंह वी.एस.एम ने शिरकत । गणमान्य व्यक्तियों में केन्द्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय नए दिल्ली से सहायक आयुक्त श्री दीपक डबराल और श्री वी.के.कौल निदेशक खेल विभाग लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी प्रमुख रहे ।
समारोह का शुभारम्भ द्वीप प्रज्ज्वलन तथा केन्द्रीय विद्यालय संगठन चंडीगढ़ संभाग की उपायुक्त श्रीमती प्रीति सक्सेना के स्वागत भाषण से हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण समारोह प्रमुख थे।
कर्नल बलबीर सिंह ने अपने संबोधन में समग्र शिक्षा में खेलों के महत्त्व पर जोर दिया और छात्रों को शिक्षा और खेल दोनों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में छात्रों की विविध प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने वाला एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय सूरानुस्सी,जालंधर के छात्रों द्वारा प्रस्तुत पंजाब का पारंपरिक लोकनृत्य सम्मी मुख्य आकर्षण रहा |नृत्य का सभी दर्शकों ने पूर्ण आनंद उठाया |
शूटिंग, बैडमिंटन,खो-खो और शूटिंग की खेल श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया गया। खो-खो अंडर-14 और 17 बालिका वर्ग में क्रमशः लखनऊ और देहरादून संभाग राष्ट्रीय विजेता बने|
बैडमिंटन बालक वर्ग की डबल्स प्रतियोगिता में अंडर 14 और 17 में चेन्नई संभाग तथा अंडर -19 वर्ग में जयपुर संभाग राष्ट्रीय विजेता बने |
बैडमिंटन बालक वर्ग की एकल प्रतियोगिता में अंडर 14 में गुवाहाटी संभाग तथा अंडर 17 और 19 वर्ग में बेंगलुरु संभाग राष्ट्रीय विजेता बने| बैडमिंटन स्पर्धाओं में ओवर आल ट्रॉफी चेन्नई संभाग ने अपने नाम की|निशानेबाजी के बालिका वर्ग में रायपुर संभाग और बालक वर्ग में जयपुर राष्ट्रीय विजेता रहे|
कर्नल बलबीर सिंह वी.एस.एम, उपायुक्त श्रीमती प्रीति सक्सेना, सहायक आयुक्त श्री दीपक डबराल और सहायक आयुक्त श्री पी.सी. तिवाड़ी शूटिंग, बैडमिंटन,खो-खो और शूटिंग की खेल श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पदक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन ध्वज को नीचे उतारने और प्रतियोगिता के समापन की घोषणा के साथ हुआ, जिसके बाद केन्द्रीय विद्यालय संगठन चंडीगढ़ संभाग के सहायक आयुक्त श्री पी.सी.तिवाड़ी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।