केंद्रीय विद्यालय संगठन की 54वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथमचरण का उद्घाटन समारोह आज दिनांक 15 जुलाई 2025 को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में भव्य ढंग से हुआ। देशभर के 25 संभागों के विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों से निशानेबाजी , वॉलीबाल ,खो-खो और हैंडबॉल के अंडर-14,17 और 19 बालिका वर्ग के लगभग 1700 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसमें वह अपनी युवा प्रतिभा और खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

कार्यक्रम का उदघाटन हॉकी ओलंपियन एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता स. सुरिंदर सिंह सोढ़ी (सेवानिवृत्त आईपीएस) ने किया। इस समारोह में कई उल्लेखनीय गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए, जिनमें डॉ.सौरभ लखनपाल डीन छात्र कल्याण विभाग, श्रीमती प्रीति सक्सेना, उपायुक्त, केन्द्रीय विद्यालय संगठन, चंडीगढ़ संभाग,श्री पी.सी.तिवाड़ी,सहायक आयुक्त, केन्द्रीय विद्यालय संगठन,चंडीगढ़ संभाग) प्रमुख रहे ।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन और मंगलाचरण से हुई | भारतीय संस्कृति के अनुरूप सभी गणमान्य अतिथियों का हरित स्वागत किया गया | माननीय मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात उत्साही खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया |विद्यार्थियों ने सात सुरों में डूबे स्वागत गीत के माध्यम से सभी अतिथियों का अभिवादन तथा स्वागत किया । श्रीमती प्रीति सक्सेना,उपायुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन, चंडीगढ़ संभाग ) ने अपने स्वागत भाषण के माध्यम से माननीय मुख्य अतिथि एवं अन्य मंचासीन गणमान्य विभूतियों का औपचारिक अभिवादन करते हुए विद्यार्थियों को खेलों के माध्यम से उच्च चरित्र निर्माण के लिए प्रेरित किया | छात्रों द्वारा प्रस्तुत पंजाबी लोकनृत्य गिद्दा तथा भंगड़ा ने सभागार में उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

मुख्य अतिथि स. सुरिंदर सिंह सोढ़ी ने खिलाडियों को आशीर्वचन देते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन की 54वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के आरम्भ की घोषणा की ।उन्होंने सभी प्रतिभागियों को जीवन में अपनी असफलताओं से सीखने की शिक्षा देते हुए खेलो के माध्यम से अनुशासित रहने की प्रेरणा दी ।
उद्घाटन समारोह का समापन श्री पी.सी. तिवाड़ी,सहायक आयुक्त, केन्द्रीय विद्यालय संगठन,चंडीगढ़ संभाग के धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह राष्ट्रीय खेल आयोजन अगले चार दिन तक जारी रहेगा |जिसमें देश भर के युवा खिलाड़ी SGFI में चयन हेतु अपनी प्रतिभा दिखाएंगें ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।