एक घर में आग लगने से 6 महीने की मासूम बच्ची और मां की जलकर मौत हो गई है. यह घटना उस वक्त हुई जब मां-बेटी घर में सो रहे थे। तभी अचानक घर में आग लग गई और दोनों की झुलसने से मौत हो गई. जबकि घर में रखे सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं. आग किस वजह से लगी है इसका पता नहीं चल सका है। घटना बिलासपुर जिले के कोटा पुलिस अंतर्गत खैरझिटी गांव का है. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की दी गई, मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया. जब तक आग पर काबू पाते घर में मौजूद मां औऱ बेटी की मौत हो चुकी थी. पति काम के सिलसिले में घर से बाहर है। मृतकों में मां मुंगरा बंजारे (21 वर्ष) और बेटी दिव्या बंजारे (6 माह) है. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पति को इस घटना की जानकारी दे दी गई है. आग लगने की वजह और मामले की जांच में कोटा पुलिस जुट गई है।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।