पठानकोट: गत दिनों किडनैप हुए 6 वर्षीय माहिर के मामले संबंधी एस.एस.पी. दलजिन्द्र सिंह ढिल्लों की ओर से प्रैस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें बताया गया कि जांच के दौरान पाया गया कि बच्चे के पिता बादल भंडारी के शोरूम में काम करने वाली महिला का पति ही मास्टरमाइंड निकला, क्योंकि उन्हें पता था कि भंडारी के पास पैसे हैं। उसके बाद प्लानिंग कर उक्त किडनैपिंग की घटना को अंजाम दिया।

 

वहीं एस.एस.पी. ने बताया कि उक्त आरोपी ने 27, 28, 29 अगस्त को भी बच्चे का अपहरण करने की कोशिश की थी लेकिन सफल नहीं हो पाया और 30 अगस्त को बच्चे को किडनैप कर लिया गया। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में पठानकोट पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 7 घंटे के अंदर अपहृत बच्चे को बरामद करके वारिसों को सौंप दिया गया। संबंधित आरोपियों को ट्रेस करके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और फरार 2 आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।