ए पी जे स्कूल रामा मंडी में प्रिंसिपल श्री ए.के. शर्मा के नेतृत्व अधीन उप प्रधानाचार्य श्रीमती आरती शौरी भट्ट की दिशा
निर्देश में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एकता का संदेश देते हुए देशभक्ति गीत  हिंद देश के
निवासी सब जन एक हैं………..का गायन किया l कक्षा 1 से 9 तक के विद्यार्थियों  देश प्रेम के गीतों  और  नृत्य की
प्रतियोगिता का विशेष रूप से आयोजन किया गया l जिस पर विद्यार्थियों ने बहुत सुंदरता के साथ नृत्य प्रस्तुत किया l
स्वतंत्रता दिवस पर विशेष लघु नाटक के  माध्यम से  देश के कुर्बान हुए  फ्रीडम  फाइटर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई  ,
जिसमें आजादी के महत्व को दर्शाया गया व देश की ऐतिहासिक रूपरेखा एवं समृद्ध प्राचीन विरासत प्रस्तुत की गई।
विद्यार्थियों ने महान स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका निभाकर सभी को  भावुक और मंत्रमुग्ध कर दिया। देश प्रेम से भरपूर
देशभक्ति के गीतों से विद्यालय का प्रांगण झूम उठा।विद्यालय में  नर्सरी से  यूकेजी के विद्यार्थियों ने फ्रीडम फाइटर,  प्रसिद्ध
भारतीय व्यक्तित्व और  यूनिटी इन डायवर्सिटी जैसे विषयों पर  रोल प्ले की प्रतियोगिता करवाई गई, इसके अतिरिक्त
विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस से संबंधित अन्य कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ए.के. शर्मा जी ने अपने मुख्य भाषण में वि‌द्यार्थियों को देश के विकास में योगदान व उसकी
एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहने एवं देश के कल्याण हेतु निस्वार्थ भाव से कर्म करते रहने का
संदेश दिया । उन्होंने छात्रों को भारत की आजादी के इतिहास और भारत की समृद्ध विरासत के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें देशभक्तों के बलिदान की सराहना करते हुए एक सच्चे देशवासी की भूमिका
निभानी चाहिए। हमें देश के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाना चाहिए। उन्होंने सब को हार्दिक शुभकामनाएँ दी।
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय के प्राचार्य श्री ए.के. शर्मा, उप प्राचार्या श्रीमती आरती शौरी भट्ट ने विद्यालय के
परिसर में ध्वजारोहण किया,  जिसमें स्कूल का टीचिंग स्टाफ,  एडमिन स्टाफ और  विद्यार्थी विशेष रूप से उपस्थित रहा l
सभी ने तिरंगे को सलामी देकर देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।