The Future of Election Voting is Mobile, and It's Already Here - Suzy  Strutner's Articles | Learn How to Grow Your Business with Grow Wire

कोलकाता: बंगाल विधानसभा चुनाव का आठवां व अंतिम चरण का मतदान गुरुवार को संपन्न होगा। सुबह सात बजे से वोट डलना शुरू हो गए हैं। कोरोना महामारी के बीच यह वोट डाले जा रहे हैं। 294 सीटों वाली राज्य विधानसभा के आठवें एवं अंतिम दौर में कोलकाता की सात विधानसभा सीटों समेत बीरभूम की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और मालदा जिले की छह सीटों समेत 35 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। दो मई को मतगणना होगी। मतदान खत्म होने के बाद शाम साढ़े छह बजे के बाद विभिन्न न्यूज चैनल्स के एग्जिट पोल दिखाएंगे कि बंगाल में किस की सरकार बनने जा रही है।चुनाव आयोग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक सुबह 9:00 बजे तक पहले 2 घंटे में 16 फीसद से ज्यादा मतदान हुआ है। इनमें मालदा व मुर्शिदाबाद जिले में सबसे ज्यादा क्रमशः 18.97 फीसद एवं 18.86 फीसद मतदान हुआ है। इसके बाद बीरभूम जिले में 13.44 फीसद जबकि कोलकाता उत्तर में 12.89 फीसद मतदान हुआ है।बंगाल में आठवें व अंतिम चरण के लिए 35 सीटों पर सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू। सुबह-सुबह ही अपना वोट डालने के लिए कोलकाता सहित चार जिलों में विभिन्न बूथों पर मतदाताओं की देखी जा रही है कतारें।आठवें चरण में हिंसा रोकने के लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं। केंद्रीय सुरक्षा बल की 753 कंपनियां तैनात की गई है। इसमें सबसे अधिक हिंसा के लिए कुख्यात बीरभूम, मुर्शिदाबाद और मालदा जिले में तैनात की गई है। बीरभूम जिला में सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल की 224 कंपनियां तैनात रहेंगी, मुर्शिदाबाद में 212, मालदा में 110 व कोलकाता उत्तर में 95 कंपनियां तैनात की गई है।इन 35 सीटों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 41,21,735 महिला मतदाताओं और 158 ट्रांस जेंडर मतदाताओं समेत 84,77,728 मतदाता करेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 43,55,835 है। मतदान गुरुवार सुबह सात बजे शुरू होगा जो शाम साढ़े छह बजे तक चलेगा। मतदान के लिए कुल 11,860 बूथ बनाए गए हैं। इनमें बीरभूम में 3908, मालदा में 2073, मुर्शिदाबाद में 3796 और कोलकाता उत्तर में 2083 मतदान केंद्र हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।