● विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या
श्रीमती प्रवीण सैली के नेतृत्त्व में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘वर्ल्ड अर्थ डे’ के अवसर पर ‘प्लेनेट वर्सेस प्लास्टिक’ थीम पर आधारित एक वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से साथी विद्यार्थियों को जागरुक किया। श्रीमती सुमन बाला तथा श्रीमती शालू सूद के मार्गदर्शन में ‘समृद्धि सदन’ के विद्यार्थियों- पावनी अरोड़ा,निकुंज शर्मा, और अथर्व मोदगिल (सातवीं ए) ने पृथ्वी के संरक्षण, वातावरण को स्वच्छ बनाने, वनों की कटाई न करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने ग्लोबल वार्मिंग से बचाव तथा पृथ्वी को प्रदूषण-मुक्त बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए सभी को जागरूक किया ।
● डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति(चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली,श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने भी सभी को पर्यावरण के संरक्षण के लिए एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।