● विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाता है, इसी कड़ी में ‘भाई संगत सिंह खालसा कॉलेज,बंगा (एस.बी.एस नगर) में 19 अप्रैल से 21अप्रैल ‘24 तक आयोजित की गई ’20वीं पंजाब स्टेट कैडेट किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024-2025′ में विद्यालय की होनहार छात्रा दृति ने कोच निर्मल सिंह के कुशल मार्गदर्शन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में दृति (आठवीं डी) ने -50 किलोग्राम भार वर्ग में
‘लाइट कॉन्टैक्ट कैटेगरी’ के अंतर्गत’ में कांस्य पदक जीता।
● इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने दृति व कोच निर्मल सिंह को हार्दिक बधाई दी।
● डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),
डॉ. सुविक्रम ज्योति(चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट),श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने भी दृति,उसके अभिभावकों तथा कोच निर्मल सिंह के प्रयासों की प्रशंसा की तथा उस्के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।