लुधियाना: लुधियाना से दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार यहां रोडवेज और प्राइवेट बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये हादसा सुबह करीब 7:00 बजे घटा। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची चौकी बस स्टैंड की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक की उम्र 30 वर्ष के करीब बताई जा रही है जो कि प्राइवेट बस का कंडक्टर था।

जानकारी के अनुसार उक्त कंडक्टर बस स्टेंड में बस को पार्क करवा रहा था कि इस दौरान रोडवेज की बस आ गई। इस दौरान कंडक्टर का ध्यान पीछे से आ रही बस पर नहीं गया और उसकी बस की चपेट में आने से मौत हो गई।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।