एपीजे स्कूल रामा मंडी जालंधर में श्री  ए के शर्मा जी के  नेतृत्व अधीन  ‘ द एस्थेटिक स्माइल कलेक्टिव ‘ के डॉ कुणाल महेंद्र (बीडीएस, एमडीएस, ओरल एंड मैक्सिलोफेश  सर्जन) ,   डॉ ० प्रणव हांडा (बीडीएस, एमडीएस, वी. स्माइल डेंटल केयर , फगवाड़ा), डॉo दीक्षा ,डॉ वंदना की अनुभवी टीम के डाक्टरों ने स्कूल में  विद्यार्थियों के दांतों के चेकअप के लिए डेंटल केयर कैंप लगाया l  जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को दांतों की संभाल किस प्रकार करनी चाहिए और  दांतों को किस-किस प्रकार की ट्रीटमेंट की आवश्यकता है ,उसके बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की l विद्यार्थियों का उन्होंने मार्गदर्शन करते हुए बताया के दांतों की सफाई अत्यंत आवश्यक है l
     उप प्रधानाचार्य श्रीमती आरती शौरी भट्ट जी ने आए हुए अनुभवी डाक्टरों की टीम को धन्यवाद दिया कि वे अपना कीमती समय निकालकर विद्यालय में आए और अपने कीमती सुझावों को विद्यार्थियों के साथ बांटा l
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।